बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है? What is insurance in hindi

बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है?.

घर का मकान ले लो फ्लैट ले लो खाली जमीन ले लो सोना ले लो इन्वेस्टमेंट के परपस से लूटा उनकी सारी बातें बोलते हैं लेकिन पहले से आप में वो काफी ज्यादा बोला जाता है कि कुछ करो ना करो इंश्योरेंस इंश्योरेंस क्या है इसके बारे में आ जाएंगे बारे में आज तक जाने की नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है 

इंश्योरेंस का मतलब होता है आने वाले खतरे से सुरक्षा करना यानी अपनी लाइफ और प्रॉपर्टी से जुड़े हुए को कवर करने का ऑप्शन इंश्योरेंस होता है लेकिन इंश्योरेंस क्यों करवाना चाहिए इंश्योरेंस किस तरीके से काम करता है और इंश्योरेंस क्या होता है जाना भी तो जरूरी है 

इन्शुरन्स म्हणजे काय in hindi


ताकि आप अपनी जरूरत के अकॉर्डिंग सही इंश्योरेंस को चुन सके सके इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं यह ब्लॉक पोस्ट इसमें इंश्योरेंस के बारे में हम सब कुछ जानेंगे  तो बनी रहे हमारे साथ और इंश्योरेंस क्या है 

चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले इंश्योरेंस का प्रॉपर मीनिंग जानते हैं इंश्योरेंस एक लीगल एग्रीमेंट है जो कि 2 पार्टीज के बीच होता है इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योरेंस करवाने वाला व्यक्ति एग्रीमेंट के अकॉर्डिंग इंश्योरेंस कंपनी अपना इंश्योरेंस बीमा
करवाता है तो फ्यूचर में उस व्यक्ति को फाइनेंशली लॉस की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है
तो इंश्योरेंस क्या है जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ 


इंश्योरेंस काम कैसे  करता है 


इंश्योरेंस एग्रीमेंट के तहत इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा इन शार्ट वर्सेस यानी कि बीमित व्यक्ति से एक फिक्स अमाउंट लिया जाता है जिसे प्रीमियम कैसे हैं प्रीमियम लेने के बाद अगर उसके अनुसार को शुरू से किसी तरह का नुकसान पहुंचता है तो इंश्योरेंस पॉलिसी टर्म्स एंड कंडीशन के हिसाब से उसके नुकसान की भरपाई की जाती है इसी तरह किसी प्रॉपर्टी इंश्योरेंस करवाया गया हो तो उस चीज के टूटने

अपने जैसे सिचुएशन में उस पार्टी के ओनर को पहले से डिसाइड की गई कंटेशंस के आधार पर मुआवजा दिया जाता है तो अब यह जाना भी जरूरी है कि 

इंश्योरेंस कितने तरीके का होता है कितने प्रकार का होता है


  • लाइफ इंश्योरेंस 
  •  जनरल इंश्योरेंस

आजकल इंश्योरेंस के बहुत से टाइप्स फेमस हो गए हैं जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस तो चलिए हम सभी टाइप इंश्योरेंस को देखते हैं पहला है लाइफ इंश्योरेंस के नाम से आपको पता चलता है कि इंश्योरेंस का हिस्सा ए स्क्रीनशॉट व्यक्ति इनकी लाइफ का इंश्योरेंस करता है यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक मृत्यु हो जाए तोउस समय लाइफ इंश्योरेंस बहुत काम आता हैऔर उसमें अगर घर का कमाने वाला व्यक्ति की मौत हो जाती है तो हेल्थ इंश्योरेंस बहुत काम आता है   उसने हेल्थ का इंश्योरेंस किया जाता है उसे उस बीमा लेने वाले व्यक्ति की मौत के बाद कंपनी उस व्यक्ति के घर को पैसा देती है

दूसरा है जनरल इंश्योरेंस इंश्योरेंस के इस टाइप के घर विकल हेल्प एनिमल्स इंश्योरेंस के सभी शामिल है होम इंश्योरेंस के बात करें तो बहुत से लोग अपना घर के बिना भी करवाते हुए ऐसा करना से उसका घर सुरक्षित हो जाता है अगर फ्यूचर में उसका घर को कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से हो जाती है इस तरह की से इंश्योरेंस में आग अर्थक्वेक सुनामी इस तरह के आपत्ती से होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है इसके बाद हड़ताल दंगा चोरी आतंकवाद जैसे के लिए भी इंश्योरेंस सिक्योरिटी दी जाती है

और इसके साथ आगे बात करें तो हेल्थ इंश्योरेंस की तो आज की हेल्थ प्रॉब्लम्स आजकल बहुत बढ़ रही है आज इसीलिए लोग हेल्थ इंश्योरेंस बहुत करवाते हैं हेल्थ पर होने वाला खर्चा भी बहुत ज्यादा बढ़ चुका है इसी में अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं तो कोई बीमारी होने के सिचुएशन में इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी करवाती है इंश्योरेंस आपको कितना पैसा देगी तो आपक प्लान पर डिपेंड करता है यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा सिर्फ उन्हें हॉस्पिटल उनको होता है जो कि इस इंश्योरेंस से जुड़े हुए हैं

ऐसे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी है वह आपके पूरे फैमिली को इंश्योरेंस की गारंटी दे सकती है इसलिए ऐसी पॉलिसी को ट्राई कीजिए आगे बात करते हैं मोटर और कार इंश्योरेंस कि हमारे देश में वे कल का इंश्योरेंस करना अनिवार्य है अगर ऐसा ना करें तो फाइन लगता है इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत आपकी टू व्हीलर और फोर व्हीलर यात्री व्हीलर उसको होने वाले मुस्कान का मुआवजा आपको इंश्योरेंस कंपनी करवाती है .

अगर गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट हो जाता है और किसी व्यक्ति को चोट लगती है और किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो तो इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ऐसे मामले को थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के तहत आगे वाले मृत्यु होने वाले घरों को पैसा दिया जाता है

हेल्थ इन्श्योरेंस लेने से पहले यहां देखें कौन सबसे बेहतर

 सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स कौन सा है

S.N.INSURERPRODUCTOVERALL
RATING
OVERALL
SCORE
PREMIUM
(INR)
1Apollo Munich Health InsuranceEasy Health StandardA77.50%7,218
2ICICI Lombard General InsuranceComplete Health Insurance (iHealth)A75.00%6,506
3HDFC Ergo General InsuranceHealth Suraksha Gold-Regain ECBA73.75%7,464
4Religare Health InsuranceCareA72.50%6,318
5Aditya Birla Health InsuranceActiv Assure-DiamondA72.50%6,366
6Magma HDI General InsuranceOneHealth-Support PlusA70.00%6,960
7Future Generali India InsuranceHealth Suraksha-GoldA70.00%7,337
8Future Generali India InsuranceHealth Total-VitalA70.00%7,927
9Cigna TTK Health InsuranceProHealth Insurance (Protect Plan)A66.25%6,455
10Iffco Tokio GeneralIndividual Health ProtectorA66.25%7,593

Post a Comment

Thanks for Comment

Previous Post Next Post