Shayari on mother and daughter in hindi | माँ बेटी का रिश्ता कविता | माँ की ममता पर शायरी |

shayari on mother and daughter in hindi | माँ बेटी का रिश्ता कविता 


 मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है। Happy Mother's Day


Happy Mothers Day Wishes in Hindi With Images


कहाँ से शुरू करूँ

कहाँ पे ख़त्म करूँ

त्याग और प्रेम उस माँ का

भला मैं कैसे बयान करूँ।



किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,

मगर याद रखना

क़ुबूल उसी का होगा

जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा ।

Maa Shayari, Mothers Day Sms, Hindi Shayari for Maa

shayari on mother and daughter in hindi


मुसीबतों ने मुसीबतों में आँख दिखाई तो हिम्मत ने हिम्मत छोड़ दी

और अक्सर सुकून दे जाने वाली दूर से आती वो ट्रेन की आवाज़

घबराहट को साथ लपेटे इस बार कुछ डरा सी गई, हार मानने का

सोचा ही कि नज़र दरवाज़े पर पड़ी दस बजे तक सोजाने वाली माँ

रात के तीन बजे नींद भरी आँखो के साथ एक कप चाय लिए खड़ी थी

हर बार की तरह इस बार भी चाय में अदरक तो कम थी मगर कुछ और था,

हौसला बहुत सारा हौसला फिर से डट जाने का हौसला

अपनी कहानी को बेहतर बनाने का हौसला



यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां‬ घर आँगन‬ के हर कोने मे..!

जान ‎हथैली‬ पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे…!!‪

Happy Mothers Day



माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया

जिसको निगाहों में बिठाया जाए

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की

वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये!



हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी ना ममता में कभी मिलावट देखी Happy Mothers Day..lvsv.me


तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान हैप्पी मदर्स डे..lvsv.me



Happy Mothers Day Images for Whatsapp Status

जब मैं तुम्हें ‘झा’ करती थी,

पीछे तुम्हारे छिप के तुम्हें परेशान करती थी,

वो बचपन के दिन कभी धुंधली ना पड़े,

तुमने तस्वीरों में कैद कर दिया उन्हें।

जब कहीं भी मेरा नाम हुआ,

सबके पीछे तुम थी,

छुप के पीछे से हमेशा

मेरे नाम और हौसले को कभी कम ना होने दिया।

जब कोई दोस्त नहीं था, तब दोस्त बन के मुझे सताया,

रिश्तो, दोस्ती और प्यार करने का मतलब समझाया।

आज जब लिखने की बारी आई तुम्हारे लिए फिर, तो क्या लिखू …..?

कैसे उन लंबहो को शब्दों में कैद कर दूँ,

कैसे हमारे प्यार को मोतियों में पिरो के बांध दूँ,

कैसे हमारे इस रिश्ते को बस ‘माँ-बेटी’ के रिश्ते का नाम मैं दे दूँ।



आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो

आँख बंद करते ही सपना मेरी माँ का हो

मुझे मरने का भी गम नहीं

लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का ही हो!!



हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,

हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,

मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है!



सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है

मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,

मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.

हैप्पी मदर्स डे



Mothers Day Status for Instagram

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए

तुमने बहुत कुछ हारा है।

हुआ जब भी दर्द कोई मुझे

माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है।



करता रह गया मैं जमाने से शिकवा गिला,

पर मां से बेहतर कोई सुनने वाला न मिला !




मुख़्तसर सी ज़िन्दगी है

और मौसिकी का शौक भी

तलब तो बस उसकी धड़कन सुनने की है

फक्त मयस्सर माँ की गोद नही



“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,

खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…

कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,

एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!



दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,

एक हस्ती के गिर्द घूमती है,

प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,

क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है!



हैप्पी मदर्स डे

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए

चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं

जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां



मैं जो चला था घर से

तुमने पोटली में एक

ज़रा सा कुछ दिया था

कहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”

वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-

तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती



फीका पड़ गया स्याही कलम का, शब्दकोश ख़त्म हो गया

लिख रही थी स्नेह “माँ” का, नजाने कब उमर ही बीत गया



Mothers Day Shayari

प्यार करना कोई तुमसे सीखे

प्यार कराना कोई तुमसे सीखे

तुम ममता की मूरत ही नहीं,

सब के दिल का एक टुकड़ा हो

मैं कहती, कहता हूँ माँ,

तुम हमेशा ऐसी ही रहना…

|| मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ ||




हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,

वह और कोई नहीं बस माँ होती है!



मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है! हैप्पी मदर्स डे..lvsv.me




अक्सर देखा है मैंने पुरुष कवि होता है

दार्शनिक होता है फ़िल्मकार होता है

चित्रकार होता है बहुत बेचैन है

कुछ रचने लिए क्योंकि वह कभी

जीवन नहीं रच सकता

क्योंकि वह कभी माँ नहीं बन सकता।



मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!



बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,

तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ;

प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?,

कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;

चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,

जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ!



उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता हैप्पी मदर्स डे..lvsv.me



जब जब कागज पर लिखा…

मैंने माँ का नाम

कलम अदब से बोल उठी…

हो गए चारों धाम!


Jab Jab Kagaz Par Likha…

Maine Maa Ka Naam

Kalam Adab Se Bool Uthi…

Ho Gaye Charon Dhaam!

Wish You A Very Happy Mother’s Day!



माँ..

माँ तो माँ होती हैं

माँ ही तो खुशियों की वजह होती है

माँ नहीं होती घर में जो मेरे

माँ के बिन खुशियां भी कहां होती है,,,,,

माँ तो माँ होती है

माँ कि मोहब्बत बेईन्तेहा होती हैं

मैं कभी रूठ जाऊं भी माँ से

माँ मुझसे कब खफ़ा होती है,,,,,,

माँ तो माँ होती है

माँ ही तो सारा जहां होती हैं

जानती है वो मेरे दिल के हर राज

माँ ही है जो सच्ची आशना होती है।



Dead Mother Missing Status

माँ तेरी याद आती है मेरे पास वापस आ जाओ,

थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,

उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ



कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,

सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,

माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,

खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती!



तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान हैप्पी मदर्स डे..lvsv.me




कविताएँ तो बहुत लिखते हैं तुझ पर

कोई कविता तेरे माँ होने ना श्रृण चुका नहीं सकती।

चाहें जितने भी अमीर हो जाएं

कोई भी दोलत तेरी ममता का कर्ज चुका नहीं सकती।



मेरी इन रगों में तेरा ही तो रक्त है,

तू ही तो मुझे जीवन देने वाली शख्स है।

मेरा जीवन तो बस तुम्हारा अंश है,

और इस संसार में तू ही तो मेरे लिए अतिरिक्त है।

नानी माँ के लाड के बिना तो जीवन व्यर्थ है,

उसी के साथ मुझ में दादी माँ के नुस्खे भी लिप्त है।

इन पंक्तियों में तो बस मेरी माँओं का हल्का सा जिक्र है,

इन्हें ही तो सदैव सबसे ज़्यादा मेरी फिक्र है।

इसलिए अभी भी वक्त है,

और इस कविता में मेरे लिए तुम्हारा प्रेम व्यक्त है।

Thanks to all my moms…

Happy Mother’s Day to all moms from my side..💐



Mother Day Status in Hindi Font

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….

तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…

मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!



माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ

थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ

उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ!



हैप्पी मदर्स डे रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां..lvsv.me



मूरत तो हैं भगवान् की बहुत

माँ, तेरे आशिर्वाद बिना उनकी सूरत दिखती नहीं।

दर्जा तेरा इतना ऊंचा

स्वयं कोई देवी भी इसे झुठला सकती नहीं।

Er. M S Dandyan



मेरी माँ हो तुम

मेरे इस दुनिया मे आने की वजह हो तुम

मेरे हसने की वजह हो तुम

कभी मै जो रूठा तो ख़ुश रहने की वजह हो तुम

मेरी माँ हो तुम

भगवान ना करें कभी दुखी हो तुम

क्यूँ की मेरी माँ हो तुम.




Mothers Day Special Quotes in Hindi

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी हमारे  साथ चलती है

हम अब तन्हा नहीं चलते एक दवा भी साथ चलती है

अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ न होगा

मैं जब घर से निकलता हूँ मेरी माँ की दुआ भी साथ चलती है



जब हमें बोलना भी नही आता था,

तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.

और आज जब हम बोलना सीख गये,

तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”!



हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

ना ममता में कभी मिलावट देखी

Happy Mothers Day



ज़रा महँगी जो माँ की दवाई हो गयी,

तीनो बेटों में जम कर लड़ाई हो गयी..

तू रखेगा इसे, कल मेरे संग थी,

रात गुज़री तो माँ भी परायी हो गयी..

अब हैं बच्चे मेरे, अब मैं बच्चा नहीं,

माँ से प्यारी तो मेरी लुगाई हो गयी..

काम करती नहीं, अब ये किस काम की,

अम्मा ‘दादी’ से जाने कब ‘दाई’ हो गयी..

हार रखूँगा मैं, चूड़ी तुम बाँट लो,

माँ कि जाने से पहले बिदाई हो गयी…

स्टॉम्प बनवा लिए, अब रहे ना रहे,

खून से ज़्यादा महँगी तो स्याही हो गयी…



खुदा ने तुझे लिखकर मेरी तकदीर

में मेरा खुदा ही बदल दिया!


करुणामयी, अद्वितीय…

खूबसूरत हो तुम…

माँ मेरी, ममता की…

मूरत हो तुम…



Mothers Day Quotes in Hindi

‘माँ’ तुम अनंत हो

कैसे व्यक्त करूँ तुम्हें मैं शब्दों में ….

तुम मेरा आस्तित्व हो

तुम समा नहीं सतकी शब्दों-अर्थों में॥



जब हमें बोलना भी नही आता था,

तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.

और आज जब हम बोलना सीख गये,

तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”!



ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं हैप्पी मदर्स डे..lvsv.me



गिरता हूं कभी,

सम्भालती हैं तु।

चोट जो लगे ,

दवा बनी है तु।

तेरे बिन मैं हूं तन्हा,

अंधेरे में घिरा डरा।

आ के तु सम्भाल ले,

कही भीड़ में खो जाऊ ना।

माँ….. मम्मा….. माँ…..।




Motherhood is a Celebration!!

Mother is an Emotion

Mother is a Sacrifice

She’s Protection

Best support to lean on…

And her heart is the Best place to dwell in…

Happy Mothers Day to all Amma’s



माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,

जिसको निगाहों में बिठाया जाए,

रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा

माँ अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए



रोज़ रौशन कर देती है मुक़दर मेरा

रात के अँधेरे में मेरी माँ की लोरियाँ ..

सबने बताया कि, आज मां का दिन है..

कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है!



वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है हैप्पी मदर्स डे..lvsv.me



मै अपने शब्दो से लिखकर

कैसे करूँ तेरा गुणगान,

माँ तेरी ममता के आगे

फीका सा लगता है भगवान।

Happy Mother’s Day



Mothers Day Shayari

एक हस्ती है जो जान है मेरी,

जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,

रब हुक्म दे तो कर दू सज्दा उसे,

क्यूँ की वो और नही

माँ है मेरी…..

|| हैप्पी मदर डे ||



मुझे इतनी “फुर्सत” कहाँ कि मैँ तकदीर

का लिखा देखुँ ,

बस अपनी माँ की ”

मुस्कुराहट” देख कर समझ जाता हुँ

की “मेरी तकदीर” बुलँद है!


shayari on mother and daughter in hindi | माँ बेटी का रिश्ता कविता | 

Birthday Wishes in Marathi | Birthday Message in Marathi 

Birthday Wishes Links
Birthday Wishes for Friend Click Now
Birthday Wishes for Brother Click Now
Birthday Wishes for Sister Click Now
Birthday Wishes for Father Click Now
Birthday Wishes for Mother Click Now
Birthday Wishes for Husband Click Now
Birthday Wishes for Wife Click Now
Birthday Wishes for Boyfriend Click Now
Birthday Wishes for Girlfriend Click Now

Post a Comment

Thanks for Comment

Previous Post Next Post