बाघ आया उस रात के प्रश्न उत्तर | Class 5 Hindi Chapter 14 | Baagh Aaya us Raat Question Answer

बाघ आया उस रात के प्रश्न उत्तर | Class 5 Hindi Chapter 14 | Baagh Aaya us Raat Question Answer

बाघ आया उस रात के प्रश्न उत्तर | Class 5 Hindi Chapter 14 | Baagh Aaya us Raat Question Answer

बात-बात में

Question: 1.“वो इधर से निकला, उधर चला गया”

(क) यह बात कौन किसे बता रहा होगा?
(ख) तुम्हें यह उत्तर कविता की किन पंक्तियों से पता चला?
Answers:
(क) यह बात बेटू-छोटू को बता रहा होगा।
(ख) छोटू बोला
स्कूल में भी नहीं …”
पाँच-साला बेटू ने
हमें फिर से आगाह किया
“अब रात को बाहर होकर बाथरूम न जाना!”

ख़बर तेंदुए की

(क) कक्षा 2 की रिमझिम में अखबार में छपा एक समाचार दिया गया है। साथ में उस समाचार के आधार पर लिखी एक कहानी भी दी गई है। उसे एक बार फिर से पढ़ो।
(ख) अब ‘बाघ आया उस रात’ कविता के आधार पर एक “समाचार’ लिखो।
(ग) तेंदुए और बाघ में क्या अंतर है? पता करो। इस काम के लिए तुम बड़ों से बातचीत भी कर सकते हो।
Answers:
(क) स्वयं करो।
(ख) स्वयं करो।
(ग) तेंदुए बाघ से थोड़े छोटे होते हैं। इनके दौड़ने की गति भी एक समान नहीं होती।

उस रात

इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।
(क) उस रात को कौन-सी अनूठी बात हुई थी?
(ख) तुम्हारे विचार से क्या सचमुच यह बात अनूठी है? क्यों?
(ग) उस रात को और क्या-क्या हुआ होगा? अपने साथियों से बातचीत करके लिखो।
Answers:
(क) उस रात को गाँव में बाघ आ गया था।
(ख) हाँ, यह बात सचमुच अनूठी है क्योंकि बाघ हिंसक होते हैं और उनका वास स्थान जंगल होता है जब भी किसी वजह से वे रिहाइसी इलाकों में घुस आते हैं तो दहशत मचा देते हैं।
(ग) स्वयं करो।

बाघ के काम

बाघ कहीं काम नहीं करता, न किसी दफ्तर में, न कॉलेज में”
बाघ दिन भर क्या-क्या करता होगा? कहाँ-कहाँ जाता होगा? अपने साथियों के साथ मिलकर जानकारी एकत्रित करो। फिर चर्चा करके उस पर एक चित्रात्मक पुस्तक तैयार करो। इसे तुम अपने पुस्तकालय में भी रख सकते हो।
Answers:
बाघ दिनभर शिकार की खोज में जंगल में घूमता रहता होगा। कभी-कभी सो भी जाता होगी। शिकार की खोज में वह झाड़ियों, नदियों आदि जगहों पर जाता होगा।

आँखें फैलाकर

  1. वो इधर से निकला उधर चला गया।
  2. वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
  3. नीचे आँख से जुड़े कुछ और मुहावरे दिए गए हैं, वाक्यों में इनका इस्तेमाल करो।
  4. आँख लगना – आँख दिखाना
  5. आँख मूंदना – आँख बचाना
  6. आँखें भर आना – सिर-आँखों पर बैठाना
Answers:
  1. आँख लगना-उसके जाते ही मेरी आँख लग गई।
  2. आँख मूंदना-कैंसर के कारण उन्होंने असमय ही आँख मूंद ली। आँखें भर आना-पड़ोसी का दुखड़ा सुनकर मेरी आँखें भर आईं।
  3. आँख दिखाना-शिक्षक ने छात्रों को आँखें दिखाकर चुप कराया।
  4. आँख बचाना-हिरण शेर के पास से आँख बचाकर निकल गया।
  5. सिर-आँखों पर बैठाना-गलत आदमी को कभी सिर-आँखों पर नहीं बैठाना चाहिए।

शब्दों की दुनिया

(क) पाँच साला बेटू ने हमें फिर से आगाह किया। ‘आगाह किया’ का मतलब क्या हो सकता है?

(i) सचेत किया ……………………
(ii) मनोरंजन किया। …………………
(ii) बताया …………….
समझाया ………………….
Answers:
(i) सचेत किया।

(ख) कविता में इनमें से कौन-सा भाव झलकता है?

Answers:
भय या डर का भाव।

(ग) किन-किन पंक्तियों/शब्दों से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?

आश्चर्य
डर
अविश्वास
Answers:
आश्चर्य-“वो इधर से निकला उधर चला गया ऽऽ”
डर-“अब रात को बाहर होकर बाथरूम न जाना।”
अविश्वास-“जाने कब बाघ फिर से आ जाए?”

(घ) जब हम कविता के ज़रिए कोई बात कहते हैं तो आम तौर पर शब्दों के क्रम को बदल देते हैं।

(i) जैसे कविता का शीर्षक “बाघ आया उस रात” गद्य में “उस रात बाघ आया” होगा। ऐसा क्यों किया जाता। होगा?
(ii) इस किताब की दूसरी कविताएँ भी पढ़ो और शब्दों के क्रम में आए बदलाव पर गौर करो। ऐसे ही कुछ वाक्यों की सूची भी बनाओ।
(iii) क्या शब्दों के क्रम में बदलाव अख़बार की खबरों में भी आता है? नीचे बने कोलाज को देखो और बताओ।
Answers:
(i)कविता को अत्यधिक धाराप्रवाह और लयात्मक बनाने के लिए आमतौर पर शब्दों के क्रम को बदल दिया जाता है।
दूसरी कविताओं में शब्दों के क्रम में आए बदलाव-
– ‘गुरु एक थे और था एक चेला।।
– ‘यह मोटी है गर्दन, इसे तुम बढ़ाओ’
– ‘था वह भी एक बच्चा
(ii) हाँ, अखबार की खबरों में भी शब्दों के क्रम में बदलाव आता है, जैसे-
(iii) बाइक पर जाना स्कूल पुलिस बोली-नहीं माकूल
(iv) आसमान से जमीन पर गिरी सब्जियाँ
(v) किस तरह के बच्चे होते हैं अच्छे
(vi) स्वीपर कर रहे डॉक्टर का काम
(vii) इस बार पसीने छुड़ा रही है दिल्ली की सर्दी।

Baagh Aaya Us Raat Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 14


" वो इधर से निकला
उधर चला गया ss"
वो आँखें फैलाकर
बतला रहा था-
“हाँ बाबा, बाघ आया उस रात
आप रात को बाहर न निकलो !

जाने कब बाघ फिर से आ जाए! "
“हाँ, वो ही! वो ही जो
उस झरने के पास रहता है
वहाँ अपन दिन के वक्त
गए थे न एक रोज ?

बाघ उधर ही तो रहता है
बाबा, उसके दो बच्चे हैं
बाघिन सारा दिन पहरा देती है बाघ या तो सोता है या बच्चों से खेलता है.....
दूसरा बालक बोला-

"बाघ कहीं काम नहीं करता न किसी दफ़्तर में न कॉलेज में SS" छोटू बोला- 'स्कूल में भी नहीं..... 44 पाँच-साला बेटू ने हमें फिर से आगाह किया 'अब रात को बाहर होकर बाथरूम न जाना!

नागार्जुन

NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 14 बाघ आया उस रात

  • Baagh Aaya Us Raat Class 5 Notes CBSE Hindi Chapter 14
  • NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 14 बाघ आया उस रात
  • Baagh Aaya us Raat बाघ आया उस रात (Part 1) /NCERT Class 5
  • NCERT Solutions for Class 5 Hindi Baagh Aaya us Raat
  • NCERT Solutions Class 5 Hindi पाठ 14 बाघ आया उस रात
  • NCERT Book Class 5 Hindi Chapter 14 बाघ आया उस रात
  • NCERT Solutions for Class 5 Hindi Chapter 14 बाघ आया उस रात
  • Class 5 Hindi Chapter 14 
  • बाघ आया उस रात के प्रश्न उत्तर
  • Baagh Aaya us Raat Question Answer

NCERT Solutions for Class 5 Hindi | NCERT Class 5 Hindi Solutions pdf

Cha NoChapter Name And Solutions link
1रखा की रस्सी
2फसलें का त्योहार
3खिलौनेवाला
4नन्हा फनकार
5जहाँ चाह वहाँ राह
6चिट्ठी का सफर
7डाकिए की कहानी ,कंवरसिंह की जुबानी
8वे दिन भी क्या दिन थे
9एक माँ की बेबसी
10एक दिन की बादशाहत
11चावल की रोटियां
12गुरु और चेला
13स्वामी की दादी
14बाघ आया उस रात
15बिशन की दिलेरी
16पानी रे पानी
17छोटी-सी हमारी नदी
18चुनौती हिमालय की

Post a Comment

Thanks for Comment

Previous Post Next Post